क्यों  जरूरी है ABC Id? कैसे होता है इससे स्टूडेंट्स का फायदा.

क्यों जरूरी है ABC Id? कैसे होता है इससे स्टूडेंट्स का फायदा.

Why Is ABC Id Necessary? How Is It Beneficial To Students.

abc id

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank Of Credits) ABC की शुरुआत National Academic (NAD) ने की है, यही NAD विद्यार्थियों को और देश के नागरिकों को  Digilocker जैसी डॉक्यूमेंट स्टोरेज और वेरीफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है। ऐसे ही NAD की मदत से ये विद्यार्थियों की शैक्षणिक डिटेल्स व्हेरिफाय करता है। Academic Bank Of Credits (ABC) किसी बैंक की ही तरह ही विद्यार्थियों को अपने Academic Credits यानी शैक्षणिक श्रेयो को जमा(Credit) और निकालने(Withdraw) के सुविधा प्रदान करता है।

National Education Policy 2020 यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में ABC Id का सुझाव दिया गया था। और UGC(University Grants Commission) को इसे जल्द ही लागू करने के लिए इसमे NAD की मदत ली गई। उनके मुताबिक, देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में एक डिग्री प्रोग्राम से दूसरे डिग्री प्रोग्राम तक सही “क्रेडिट ट्रांसफर” के साथ अध्ययन करने की स्वतंत्रता के साथ, विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिशीलता (Academic Mobility) को सुविधाजनक बनाने के लिए अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) से मदत होगी ये डिग्री/डिप्लोमा/पीजी-डिप्लोमा, प्राप्त करने के लिए लागू होती है।

ABC Id को समझने के लिए कह सकते हे कि ये किसी इंडिविजुअल विद्यार्थि द्वारा उसकी पूरी लर्निंग के दौरान पाए गए क्रेडिट का स्टोरहाउस होता है. बस ये स्टोरहाउस वर्चुअल या डिजिटल होता है. इसमें विद्यार्थि द्वारा जिस-जिस भी संस्थान(यूनिवर्सिटी) में जो पढ़ाई की गई उसका लेखा-जोखा, उसका प्रदर्शन और मुख्य रूप से विद्यार्थि द्वारा अर्न किए गए क्रेडिट होते हैं. इनका इस्तेमाल वो पूरी पढ़ाई के दौरन कई जगह और कई तरीके से कर सकता है.

विद्यार्थियों का ABC Id से क्या फायदा?

question mark

विद्यार्थियों ने प्राप्त कीये हुए क्रेडिट्स उनके ABC अकाउंट में जमा कीये जाते हे, इसकी मदत से अगर विद्यार्थि किसी कारण दूसरे इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी में जाना चाहे तो उसने प्राप्त कीये क्रेडिट्स भी उसके साथ नए इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी में जमा हो जाते है। इसी तरह अगर विद्यार्थि अपना डिग्री प्रोग्राम बदलना चाहे तो नए डिग्री में भी पहले प्राप्त कीये गए क्रेडिट्स जमा हो जाते है। transfer प्रोसेस पुरी होने के बाद विद्यार्थि के अकाउंट से ये क्रेडिट्स डेबिट यानी कम किए जाते है। इसके और फायदे ये की,  

  1. अन्य इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त क्रेडिट आसानी से जमा होंगे।
  2. ‘गैप’ के साथ लौटने वाला विद्यार्थि क्रेडिट्स का दोबारा उपयोग कर सकता है।
  3. Academic Bank Credits देश के किसी भी शैक्षणिक संस्थान से प्राप्त किए जा सकते है।
  4. मनपसंद या Skill Oriented कोर्स की ग्रेडिंग में मदत।
  5. इस Id की मदत से कोई भी विद्यार्थि अपने क्रेडिट्स 7 साल तक स्टोर कर सकता है।
  6. किसी भी कोर्स में transfer के लिए credits का इस्तेमाल।
  7. कॉलेजों में मिलता है Multiple Entry और Exit का पर्याय।
  8. विद्यार्थियों के लिए प्राइवेट क्रेडिट बैंक जो कॉलेज या इंस्टिट्यूट पर आधारित नहीं।

कोन से इंस्टिट्यूट में लागू है ABC Id और क्या हे ABC की जिम्मेदारियाँ?

library abc id

UGC(University Grants Commission) जो की भारतीय शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करता हे, ने सारे इंडियन इंस्टिट्यूट को और सारी इंडियन यूनिवर्सिटीयों को ABC का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। इसी लिए भारत में अभी ज्यादा तर colleges में आप ABC अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हो। उसी के साथ अगर कहा जाए तो अभी तक पूरे देश में 1662 यूनिवर्सिटीयों ने ABC लिए रेजिस्ट्रैशन किया है और मुख्यतः इसका उपयोग भी शुरू किया गया है। इनमें मुख्य 5 संस्थाओं में,

  1. स्किल डिजिटल इंडिया (6105617 ABC Id),
  2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यापीठ (2038909 ABC Id),
  3. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (1287165 ABC Id),
  4. सवित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (669976 ABC Id),
  5.  यशवंतराव चव्हान महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी (627645 ABC Id) शामिल है।

ये आकडे जाचने के लिए आप ABC की इस वेबसाईट पर जा सकते हो। अभी तक लगभग 2.65 करोड़ विद्यार्थियों ने ABC अकाउंट तयार किया है, और ये आकडा विद्यार्थियों के साथ और भी बढ़ेगा,

कई इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीयों में अब ABC Id खोलना विद्यार्थि के लिए अनिवार्य किया गया है।

ABC डिपार्टमेंट करेगा ये काम

steps
  1. ऐकडेमिक बैंक क्रेडिट को विद्यार्थियोंके खाते में जमा करना तथा क्रेडिट ट्रांसफर और क्रेडिट प्रतिदान (Redemption) करना।
  2. विद्यार्थियों का रिकार्ड बनाए रखना, और सही रिकार्ड को व्हेरिफाय करना।
  3. सिर्फ इंस्टिट्यूट या कॉलेज द्वारा दिए गए क्रेडिट्स विद्यार्थि का प्रदान करना तथा उनकी पुष्टि करना।
  4. इंस्टिट्यूट या कॉलेज की मदत से विद्यार्थियोंने पूरे कीये हुए ऑनलाइन या डिस्टन्स कोर्स के क्रेडिट विद्यार्थि के अकाउंट में जमा(Add) करना।

विद्यार्थी कैसे तयार कर सकते हे ABC Id?

हेल्थ Benifits

Academic Bank Credit Id के लिए हर विद्यार्थी को सबसे पहले ABC अकाउंट ओपन करना पड़ता है जिसके लिए आपके पास Digilocker का अकाउंट होना चाहिए।

Step1: Digilocker अकाउंट वाले विद्यार्थी ABC Id बना सकते हैं, उसके लिए आपको अपने Digilocker अकाउंट में login करना है https://www.digilocker.gov.in या आप Digilocker का Android App भी इस्तेमाल कर सकते हो।  

Step2: Login करने के बाद, आपको Categories में से Education&Learning को सिलेक्ट करना है।

Step3: Category सिलेक्ट करने के बाद आपको उसे Academic Bank Of Credits का ऑप्शन सिलेक्ट करना है, और ABC ID Card पर क्लिक करना है।

Step4: अब आपको दिए गए फॉर्म में सारी जानकारी जैसे आपका नाम, बर्थ डेट, अड्मिशन डेट इत्यादि डालना है।

Step5: ये सब जानकारी डालने के बाद आपको Get Document पर क्लिक करना है और आपकी ABC Id जेनरैट हो जाएगी।

आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ's)

क्या ABC Id क्रीऐट करना जरूरी है?

ABC Id के मदत से आप अपने ऐकडेमिक क्रेडिट्स अदर कोर्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, तथा इसके कई और फायदे हे। और इसी कारण कई यूनिवर्सिटीयों ने इसका इस्तेमाल कम्पल्सरी किया है।

एजुकेशनल साल में गॅप लेने पर क्या ऐकडेमिक क्रेडिट कम होते है?

ऐकडेमिक क्रेडिट्स आपकी ABC अकाउंट में 7 साल तक जमा रहते है, यानी गॅप लेने के बाद भी आप इनका इस्तेमाल कर सकते हो।

क्या ABC Id खोलने के लिए चार्ज लगता है?

ABC Id खोलने के लिए आपको कोई हिडन चार्ज नहीं, ये सर्विस NAD द्वारा मुफ़्त है।

अगर आपकी डिग्री 2021 से पहले खतम हुई हो, तो क्या मुझे ABC Id का कोई फायदा है?

डिग्री खतम होने के बाद भी अगर आप हाइयर एजुकेशन लेना चाहते हो, तो आप ABC Id का इस्तेमाल कर सकते हो।

ABC Id के लिए कोण से डॉक्युमेंट्स चाहिए?

ABC Id लिए आपको Digilocker अकाउंट, और चालू शैक्षणिक जानकारी जैसे Admission Year, Identity Type जैसे आपका रोल नंबर या इंस्टिट्यूट में आपका Registration नंबर, आपके कॉलेज का नाम और कॉलेज की जानकारी। इनके मदत से आप ABC Id तयार कर सकते हो।  

Recent
PM JAY ABHA Card
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना PM JAY के लिए आभा (ABHA) कार्ड कैसे और कहाँ अप्लाय करे?
Read More
Ayushman Bharat Yojana PMJAY
हर परिवार के लिए 5,00,000 का बीमा आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना PM JAY, अब कोई नहीं होगा लाचार
Read More
BYD
BYD: सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी जिसने Tesla और अन्य कार निर्माताओं को हराया। Top of Form
Read More
AILET
AILET 2024 उत्तर कुंजी जारी की गई BA LLB (Hons), LLM, और PhD पेपर्स के लिए, आपत्तियाँ 12 दिसंबर तक
Read More
hcs haryana civil service
हरियाणा सिविल सेवा HCS परीक्षा 2023: 121 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जिनमें डीएसपी और अन्य पोस्ट्स शामिल हैं
Read More
ccpi index
क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स CCPI 2024 में भारत ने 7वें स्थान पर कदम बढ़ाया
Read More
Scroll to Top